नई शिक्षा नीति : SCERT ने स्थानीय भाषाओं में सिलेबस पर काम शुरू किया
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बिहार के बच्चों को स्थानीय भाषाओं में उनके पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने को लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काम आरंभ कर दिया है। पहले चरण में स्थानीय बोलियों के विवरण जुटाये जा रहे हैं। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक ने सभी डीईओ से उनके जिले के प्राथमिक, माध्यमिक-उच्च माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा बोली जाने वाली स्थानीय भाषा की जानकारी मांगी है। इस संबंध में डायट, बायट, सीटीई और पीटीईसी के प्राचार्यों को भी पत्र भेजा गया है। संयुक्त सचिव ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन हेतु यह सूचना अति आवश्यक है। पीटीईसी पटना एवं डायट मुजफ्फरपुर से उन्होंने अनुरोध किया है कि भेजी गयी सूची की समीक्षा कर पुन: सूचना उपलब्ध कराएं। शिक्षा विभाग ने समस्तीपुर जिले के बिथान के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को 24 मार्च 2021 के ही प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन यापन भत्ता मिलता रहेगा। गौर हो कि संजय कुमार को 24 मार्च 2021 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के धावा दल ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था और बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के सुसंगत प्रावधानों के तहत हिरासत में भेजा गया था।.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने राज्य के आठ जिलों से राजकीय प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में पदस्थापित वैसे सहायक शिक्षकों की जानकारी मांगी है, जिन्होंने बिना अनुमति उच्चतर डिग्री प्राप्त की है। इन जिलों में कैमूर, शेखपुरा, सारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना एवं समस्तीपुर शामिल हैं।