‘उतरन’ फेम टीना दत्ता ने शेयर कीं टॉपलेस तस्वीरें, ट्रोल्स बोले- कुछ तो शरम करो मैडम
टीना दत्ता की लेटेस्ट तस्वीरें चर्चा में हैं। इन तस्वीरों में वह ‘टॉपलेस’ दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी जबरदस्त लिखा है।
टीना दत्ता ने अपनी हॉट तस्वीरों के साथ लिखा है, ध्यान दीजिए, क्या मैंने गर्मी बढ़ा दी है? मुझे लगा नया महीना कुछ बदलाव करने लायक है।
टीना ने साथ में यह भी लिखा है कि ये तस्वीर एडिटेड थी। लेकिन अगर आप अपनी बॉडी के साथ सहज हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।
हालांकि टीना दत्ता के इस अवतार को उनके कुछ फैन्स हजम नहीं कर पाए। टीना एक एक फॉलोअर ने लिखा है, बस यह रह गया था अब। एक और ने लिखा है, कुछ तो शरम करो मैडम।