आयुष्मान के गोल्डन कार्ड बनाने में हापुड़ जिला प्रदेश में छठे स्थान पर
आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनाने में हापुड़ जिला प्रदेश में चमका है। हापुड़ जिला प्रदेश में छठे स्थान पर है। जिले में 183996 गोल्डन कार्ड बने हैं।
जिले में आयुष्मान के कार्ड तेजी से बनाये जा रहे हैं। जन सेवा केंद्रों पर भी कार्ड बनाने में सुविधा है वहीं प्रत्येक रविवार को पूर्व में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी गोल्डन कार्ड बनाये गए। अब प्रदेश स्तर द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें हापुड़ जिले का प्रदेश में छठा नंबर आया है। जिले में अब तक आयुष्मान के 183996 गोल्डन कार्ड बने हैं। आयुष्मान के जिला नोडल अधिकारी डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि प्रदेश में हापुड़ जिले का छठा स्थान आया है। जिले में तेजी से आयुष्मान के गोल्डन कार्ड बन रहे हैं। आगे सभी कर्मचारी और मेहनत से कार्ड बनाएं ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। सभी पात्र अपने गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।