WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे पंकज कपूर, पत्नी से तलाक के बाद शाहिद के साथ ऐसा है रिश्ता

मुंबई – पंकज कपूर की गिनती उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी है। 29 मई को वो अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीवी हो या बड़ा पर्दा, वो हर बार दमदार रोल में दिखाई दिए। अपने काम के अलावा पंकज कपूर की चर्चा उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी रही। उन्होंने पहली शादी अभिनेत्री नीलिमा अजीम से की। साल 1981 में उनका एक बेटा शाहिद कपूर हुआ। पंकज और नीलिमा साल 1984 में अलग हो गए। अब शाहिद भी एक सुपरस्टार हैं तो जाहिर है ये सवाल भी होता रहा है कि उनके अपने पिता के साथ संबंध कैसे हैं। पंकज कपूर के जन्मदिन पर उनके रिश्तों के बारे में बताते हैं। 

2015 में हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि उनके माता-पिता तब अलग हो गए थे जब वो तीन साल के थे। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों ने मिलकर उनका ख्याल रखा। शाहिद ने कहा कि ‘तीन साल की उम्र में मेरे माता-पिता अलग हो गए थे। लेकिन मैं एक बेहद सुरक्षित बच्चा था। मैंने और मेरे पिता ने इस रिश्ते को स्वस्थ, सामान्य और पॉजिटिव रखने के लिए बहुत कुछ किया। कभी कभी वह कहते हैं कि वो शहर से बाहर शिफ्ट होना चाहते हैं और आराम से जिंदगी बिताना चाहते हैं शायद पांच या 10 साल। मुझे यह पसंद नहीं आया। वो मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा हैं।’ 

वहीं पंकज कपूर कहते हैं, ‘जैसा कि शाहिद ने कहा, इसे समझाना बहुत मुश्किल है। एक पिता का अपने बेटे से अलग होना आसान नहीं होता है। यह भावनात्मक रूप से मेरे लिए बड़ा नुकसान था और मैंने इस उम्मीद में जीना शुरू किया कि एक वक्त आएगा जब हम फिर से एक दूसरे के करीब आएंगे। और आज मैं उसके साथ बैठा हूं, उससे बात कर रहा हूं, यह बहुत अच्छा लग रहा है।’ 

पंकज कपूर कहते हैं कि ‘निश्चित रूप से मैं उसे हर दिन याद करता हूं लेकिन कुछ प्रोफेशनल मजबूरियां थीं। जब वह 18 साल का हो गया था तो उसने मुझे असिस्ट किया जिससे हमने साथ में काफी समय बिताया। हम परिवार के साछ छुट्टियां बिताने जाने लगे इससे हमारी बॉन्डिंग बढ़ गई खासकर तब जब हम नए घर में शिफ्ट हुए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *