Sensex खुलते ही झूमा बाजार, ONGC-HDFC समेत इन शेयरों ने बढ़ाई रौनक
नई दिल्ली,
BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक (Sensex) सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को खुलते ही झूमने लगा। बाजार 51,381.27 पर खुला और इसके बाद करीब 250 अंक की तेजी लेता हुआ 51,350 के स्तर को भी पार कर गया। ONGC, HDFC, HDFCBank समेत दूसरे शेयर हरे निशान पर थे। गिरावट सिर्फ Sunpharma, Dr Reddy, NestleIndia में देखी गई। उधर, Nifty 50 भी 80 अंक ऊपर 15418 अंक पर कारोबार कर रहा था।
एक दिन पहले गुरुवार को Sensex 97.70 अंक यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 51,115.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 36.40 अंक यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 15,337.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty पर Shree Cement के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.12 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा SBI, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिली।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। यह 15,337.85 अंक पर बंद हुआ, जो पिछले 15,301.45 अंक के पिछले बंद से 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत अधिक है।
कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 51,115.22 पर बंद हुआ, जो 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,017.52 अंक पर बंद हुआ था। यह 51,128.80 पर खुला था और 51,282.90 के इंट्रा-डे हाई और 50,891.66 के निचले स्तर को छू गया था।
कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा, एफटीएसई सूचकांक के पुनसंर्तुलन के कारण, एफएंडओ अनुबंधों की मासिक समाप्ति के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। निफ्टी ने एक बार फिर खरीदारों को मौका दिया।
सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक थे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी शामिल थे।