WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

बदल गया Corona Vaccine लगवाने का नियम, स्लॉट बुक किए बिना 18 से 44 साल वालों को लगेगा टीका

नई दिल्ली: भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है. इसके लिए 18 से 44 साल के लोगों को कोविन (CoWIN) पोर्टल से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत होती है, लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब नियम को बदल दिया है और अब इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते हैं.

अब ऑनसाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा

18 साल से 44 साल की उम्र के वैक्सीनेशन के लिए अब ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन (Onsite Registration for Corona Vaccine) की भी सुविधा होगी. अब 18 से 44 साल के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर्स पर  जाकर वैक्सीन ले सकते हैं, हालांकि कोविन पोर्टल (Cowin.gov.in) पर पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *