‘बाबा की कृपा है, योगी जी का आशीर्वाद मिला है, मुख्तार की मौत पर बोलीं दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय
बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बाबा की कृपा है. ये भगवान का न्याय है. विपक्ष कुछ भी कह सकती है, कोई फर्क नहीं पड़ता. पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था. लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है. वह अत्याचारी था, अंत हो गया.
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. जेल में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मुख्तार की मौत के बाद बीजेपी के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी और बेटे ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किए.
कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बेटे पीयूष राय ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं. इस दौरान अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश …हैं. बाबा की कृपा है. महाराज योगी जी का आशीर्वाद मिला है. ये भगवान का न्याय है. विपक्ष कुछ भी कह सकता है, कोई फर्क नहीं पड़ता. पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था. लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है. वह अत्याचारी था, उसका अंत हो गया. वहीं, पीयूष ने कहा कि आज का दिन उनके लिए खुशी का दिन है और ये दिवाली से कम नहीं है.
पीयूष राय ने इससे पहले कहा था कि मुझे पता चला है कि बांदा जेल में उसकी मौत हो चुकी है. बस इस समय मैं गोरखनाथ भगवान का बहुत शुक्रिया कहूंगा, उनका बहुत आशीर्वाद है हम लोगों पर. मैं बस इतनी सी बात कहूंगा, ‘कर्म के दायरे से उतरोगे, तो उसकी सजा तुम्हें तड़पने तकनहीं छोड़ेगी.’ हमें ये आज देखने को मिला है. इसका फैसला भगवान ने किया है. जो जैसा करता है, उसका फल उसे मिलता है.’ दरअसल मुख्तार पर कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप लगा था.