WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

नेपाली कांग्रेस के सभापति एवं पूर्वप्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा कि लम्बे भाषण देने की जो प्रवृत्ति है उसका अंत करना होगा ।

नेपाली कांग्रेस काठमांडू जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुएउन्होंने यह बात कही । उन्होंने इशारों में ही कहा कि लोग बहुत लम्बा भाषण नहीं सुनना चाहते हैं । नेता जानते हैं कि सभा लोगों से खाली है लेकिन फिर भी नेता अपना लम्बा भाषण देते ही रहते हैं ।
उन्होंने कहा कि ‘व्यक्ति कोई बाकी नहीं है ऐसे में क्या बोलना ?अवस्था ऐसी है कि लोग बोलते ही रहते हैं और हॉल खाली हो जाता है । लेकिन क्या करें बातें तो सुनानी है तो कुछ नहीं तो दीवाल को ही सुनाएंगे लेकिन लम्बा लम्बा भाषण देना कम नहीं करेंगे । उनके कहने का तात्पर्य यह था कि सभी नेता अपनी बातें कह कर चले गए, जब कोई रहेगा ही नहीं, तो ऐसे में बोलने का क्या अर्थ है ?
सभापति देउवा ने काठमांडू देश की ही राजधानी होने के कारण से राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय रुप में बहुत महत्व रखता है । सम्मेलन से पास किए जाने वाले प्रस्ताव उदाहरण योग्य बनाने का निर्देशन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *