फेक है ‘इंडियन आइडल’ की रियलिटी? एक्ट्रेस ने बताई शो छोड़ने की वजह
‘इंडियन आइडल’ टेलीविजन के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शोज में शुमार है. कई साल से ये शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. ‘इंडियन आइडल’ ने इंडस्ट्री को कई बड़े सिंगर्स भी दिए हैं. हालांकि, मिनी माथुर का कहना है कि अब इसमें रियलिटी जैसा कुछ नहीं है.
एक्ट्रेस-मॉडल और होस्ट मिनी माथुर ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के 6 सीजन होस्ट किए हैं. 6 साल तक ‘इंडियन आइडल’ होस्ट करने के बाद अचानक उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया था. वहीं अब मिनी माथुर ने शो छोड़ने की वजह बताई है.