हरियाणा में थमता संक्रमण: 140 दिन बाद सबसे कम 78 पॉजिटिव मिले, कोरोना से 16 की मौत, नूंह हुआ मलेरिया मुक्त
सक्रिय भारत ब्यूरो –हरियाणा में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं। मंगलवार को 140 दिन बाद सबसे कम 78 नए केस आए, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की एक दिन की दर घटकर 0.26 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.23 फीसदी पहुंच गई है। मंगलवार को कोराना की दूसरी लहर की पॉजिटिविटी 11.53 व कुल संक्रमण दर 7.70 फीसदी रही। रिकवरी दर बढ़कर 98.58 प्रतिशत हो गई है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या लगातार घटकर 1495 रह गई है।
यह भी देखे —