Corona Vaccine: सरकार ने मई में किया था 216 करोड़ डोज का वादा, अब बोली- 135 करोड़ टीके मिलेंगे
सक्रिय भारत ब्यूरो –देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। इस बीच, देश में तेजी से चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के बीच वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने अचानक से यू-टर्न ले लिया है। जब मई में देश भर में वैक्सीन की किल्लत सामने आई थी, तब केंद्र ने वादा किया था कि 31 दिसंबर, 2021 तक देश को 216 करोड़ से ज्यादा डोज मिल जाएंगी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने बताया कि दिसंबर तक उसे सिर्फ 135 करोड़ डोज ही मिलेंगी।
यह भी देखे —