दिल्ली में कोरोना : राजधानी में तेजी से सुधर रहे हैं हालात, टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार
सक्रिय भारत ब्यूरो –दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबित बीते एक दिन में 111 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 76185 सैंपल की जांच में 0.15 फीसदी संक्रमित मिले थे। इस दौरान 702 मरीजों को स्वस्थ्य घोषित किया गया। इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,33,366 हो चुकी है जिनमें से 14,06,629 मरीज अब तक स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।
यह भी देखे —