उत्तराखंड : कोविड कर्फ्यू में और ढील देने की तैयारी, सप्ताह में पांच दिन खुल सकते हैं बाजार
सक्रिय भारत ब्यूरो — प्रदेश सरकार अधिक ढील के साथ कोविड कर्फ्यू को जारी रखेगी। कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में बाजार अब पांच दिन खोले जा सकते हैं। होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
शनिवार को कोविड कर्फ्यू को लेकर गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति ने कोरोना की संक्रमण दर, जिलाधिकारियों से प्राप्त सुझाव और राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू में और ढील देने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में 22 जून सुबह छह बजे से 29 जून सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा।
यह भी देखे —