डब्ल्यूएचओ: कोवैक्सीन के लिए इओआई को मिली मंजूरी, टीके की मान्यता के लिए 23 जून को होगी प्री-सबमिशन मीटिंग
सक्रिय भारत ब्यूरो –भारत में निर्मित स्वदेशी कोविड टीके कोवैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोवैक्सिन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) से जल्द ही मान्यता मिल सकती है। बताया जा रहा कि कोवैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इओआई) को डब्ल्यूएचओ ने स्वीकार लिया है। उल्लेखनीय है कि कोवैक्सिन को डब्लूएचओ से मान्यता दिलाने के लिए भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को इओआई सबमिट किया था। इस मामले में अब प्री-सब्मिशन की बैठक 23 जून को होगी।
यह भी देखे —