उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 513 नए संक्रमित मिले, 22 की मौत, एक्टिव केस 10 हजार से नीचे पहुंचे
सक्रिय भारत ब्यूरो –उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 513 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंच गई है। आज 22 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 335478 पहुंच गई है। जबकि 313379 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को अल्मोड़ा में 89, बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में आठ, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 17, ऊधमसिंह नगर में 18 और उत्तरकाशी में 19 मामले शामिल हैं।
यह भी देखे —