नवनिर्वाचित दलित महिला प्रधान से बदसलूकी
दरअसलं, यह घटना महोबा शहर कोतवाली के नथुपुरा गांव का है, यहां की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सविता देवी के साथ ऐसा ही एक मामला घटित हुआ है जब पंचायत भवन मे गांव के विकास के लिए पहली बैठक ऑनलाइन अधिकारियो के साथ हो रही थी, आरोप है कि इसी दौरान आधा दर्जन दंबगो ने वहां पहुंचकर महिला प्रधान के साथ न केवल बदसलूकी कर दी बल्कि जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करते हुए उसे कुर्सी के नीचे बैठने तक के लिए कह दिया।
हद तो तब हो गई जब उसी मे से एक दंबग ने हाथ पकडकर महिला प्रधान को कुर्सी के नीचे ही बैठा दियाा और फिर तनाव उत्पन्न हो गया, मामला सामने आते ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन अभी भी अन्य आरोपी फरार है।