दौराला में 299 लोगों की हुई जांच, एक युवक निकला पॉजिटिव
दौराला में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी के अलावा मटौर पावर ग्रिड में कैंप लगाकर एंटीजन किट द्वारा लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए।
सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 299 लोगों की जांच की गई है जिसमें पावर ग्रिड निवासी एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। युवक को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है। वहीं, शुक्रवार को 673 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ओपीडी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को करीब 50 मरीजों की जांच करने के साथ दवाई दी गई है। बताया कि सीएचसी पर प्रतिदिन ओपीडी में कोविड नियमों का पालन करते हुए मरीजों की जांच कर दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।