कौन हैं आदित्य धर?
यामी गौतम ने अचानक शादी की खबर देकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर उन्होंने शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। यामी ने अपनी और आदित्य की खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ ही एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। रूमी की पंक्तियों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा- ‘तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा।’ इसके आगे यामी लिखती हैं- ‘हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ, हम आज चुनिंदा लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गए। जैसे ही हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं तो हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। लव, यामी और आदित्य।’ तस्वीर सामने आने के बाद यामी के फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर आदित्य धर कौन हैं।
कौन हैं आदित्य?
आदित्य का जन्म 12 मार्च 1983 को दिल्ली में हुआ। वो एक लेखक, लिरिक्स राइटर और निर्देशक हैं। एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि 2006 में वो मुंबई आए थे और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की।
पहली फिल्म से ही हुए हिट
आदित्य ने बॉलीवुड में फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से डेब्यू किया था। फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड कायम किए। आदित्य को अपनी पहली फिल्म के लिए ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में यामी गौतम एक रॉ एजेंट की भूमिका में थीं।