टीकाकरण : दिल्ली, हरियाणा के लोग मेरठ में करा रहे स्लॉट बुक,स्वास्थ्य विभाग परेशान
18 से 44 साल के बीच की उम्र के लोगों में टीकाकरण के लिए मारामारी है। दिल्ली, हरियाणा आदि दूसरे प्रदेशों से भी स्लॉट बुक कर लोग टीकाकरण के लिए मेरठ आ रहे हैं। आधार कार्ड उत्तर प्रदेश का नहीं होने पर जब मना किया जाता है तो वह हंगामा करते हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग परेशान है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम का कहना है कि 18 से 44 साल वर्ग में उन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जो या तो उत्तर प्रदेश का निवासी है या फिर मेरठ में नौकरी कर रहा है। ऐसी स्थिति में आवेदक को प्रूफ देना होगा। वहीं दूसरी तरफ, निर्देश हैं कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के वह लाभार्थी जो अभिभावक नहीं हैं किसी भी दशा में अभिभावक स्पेशल ग्रुप में स्लॉट बुक ना करें। पंजीकरण होने के पश्चात भी ऐसे लाभार्थियों को टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
अभिभावक स्पेशल केंद्र पर बच्चों का आधार जरूरी
12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों का जिले में प्रतिदिन 300 लाभार्थियों का टीकाकरण एक जून से किया जा रहा है। इसके लिए दो स्थानों का चयन किया गया है। मेरठ कॉलेज मेरठ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेढ़ सौ लाभार्थियों एवं प्राथमिक विद्यालय मुल्तान नगर यूपीएससी साबुन गोदाम के अंतर्गत डेढ़ सौ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इन दोनों सीवीसी का नाम अभिभावक स्पेशल का नाम दिया गया है। यहां के लिए भी ऑनलाइन ही स्लॉट बुक होगा। स्लॉट बुक से पहले पंजीकरण आरोग्य सेतु या कोविन डॉट gov.in द्वारा होना चाहिए। टीकाकरण कराते समय प्रत्येक दशा में अपनी 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड या नगर निगम द्वारा जारी जन्मतिथि कार्ड लाना होगा। बिना जन्मतिथि कार्ड तथा आईडी एवं चार अंकों की ओटीपी के मेसेज के बिना किसी का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share