WELCOME TO : THE HINDUS PRESS A UNIT OF NEPAL BHARAT MAITRI SANGATHAN

MPPSC PCS Prelims Exam 2020 : एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब शिक्षा मंत्रालय मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) (JEE Main) भी आयोजित कराने को लेकर स्थिति की समीक्षा करेगा। आपको बता दें कि जेईई मेन के दो सेशन हो चुके हैं और अप्रैल और मई के दो सेशन को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। वहीं नीट परीक्षा के लिए 1 अगस्त की तिथि तय की गई थी। 

अब शिक्षा मंत्रालय इन दोनों एग्जाम के आयोजन के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा और जल्दी ही फैसला सुनाएगा। आपको बता दें कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थीं। 

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए की ओर से नीट परीक्षा को अगस्त में में होने और जेईई एडवांस सितंबर में होने की संभावना जताई गई थी। अब जल्द ही तय हो सकेगा कि ये परीक्षाएं कब तक आयोजित की जाएंगी।

इसके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को अभी विश्वविद्यालयों में होने वाली स्नातक, परास्नातक परीक्षाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए करने हैं। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) इस बार कुल 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख छात्र आवेदन करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *