अंबानी-अडाणी ने एक ही दिन में कमाए 43743 करोड़ रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में आज 6 अरब डॉलर यानी करीब 43743 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। अब अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 2.9 अरब डॉलर बढ़कर 84.8 अरब डॉलर हो गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी अब भी 12वें स्थान पर हैं, जबकि अडाणी अब 16वें स्थान पर आ गए हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति में आज 3.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब अडाणी का कुल नेटवर्थ 69.7 अरब डॉलर हो गया है। अंबानी-अडाणी की संपत्ति में यह इजाफा उनकी कंपनियों के शेयरों में आज आए उछाल के कारण हुआ।
एशिया में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं और उनकी स्थिति और मजबूत हुई है। चीन के झोंग शानशान 73.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में दूसरे और दुनिया में 14वें पोजीशन पर हैं। बता दें रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे, लेकिन इसके बाद शेयरों में गिरावट से अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए।