बादल-बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली – राजधानी दिल्ली को बादल-बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते अगले पांच दिन तेज गर्मी से राहत रहेगी। अलग-अलग मौसम की गतिविधियों से तापमान सामान्य तौर पर 40 डिग्री से नीचे ही रहने की संभावना है। वहीं, शनिवार दिन में भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार की सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा। चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज निकल आई। लेकिन, सुबह से ही दक्षिण पूर्व दिशा से तेज हवाएं बह रही थीं। इनकी वजह से तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ। हवाओं ने तपिश को कम कर दिया। दिन भर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलीं। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस समय का सामान्य तापमान है।
मौसम विभाग का अनुमान है क पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले चार-पांच दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी, बादल छाने, तेज हवाओं और गरज-चमक जैसी मौसमी गतिविधियां लगी रहेंगी। इनके चलते तापमान आमतौर पर चालीस डिग्री से नीचे बना रहेगा।