कार पेड़ से टकराई, पांच युवक घायल
हाईवे पर इन्द्रप्रस्थ वैक्वेट हॉल के निकट शुक्रवार दोपहर कार अचानक पेड़ से टकरा गई। इसमें पांच युवक घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में भैंसा निवासी मंजीत, झिंझाड़पुर निवासी वीशू, निलोहा निवासी विवेक, शुभम और अंकित हैं। आसपास काम करने वाले लोगों ने बताया कि मवाना की ओर से तेज गति से कार आ रही थी। अचानक वह हाईवे किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, मोहल्ला मुन्नालाल निवासी असलम ने पुलिस को तहरीर दी कि अनस का सौतेला भाई आरिफ उससे रंजिश मानता है। कई बार अनस को जान से मारने की धमकी दे चुका है। बताया कि शुक्रवार दोपहर आरिफ अपने साथ रिश्तेदारों को लेकर अनस के पास पहुंचा और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अनस गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के अनेक लोग वहां पहुंचे तो आरिफ उसे जान की धमकी देकर भाग गया। तहरीर में बताया कि आरिफ पर कई थानों में जहर खुरानी और जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं। असलम ने पुलिस से इस मामले में आरिफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।