कोरोना संक्रमण की टूट रही चेन, सिर्फ 27 मरीज मिले
हापुड़। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 774 रह गई है, जिसमें 633 होम आइसोलेट हैं। बृहस्पतिवार को सिर्फ 27 मरीज मिले। टीमों ने 2110 लोगों की जांच की गई।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ धीमी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को 2110 लोगों की जांच की गई, इसमें एंटीजन से 1206, आरटीपीसीआर से 897, ट्रूनेट से सात लोगों की जांच हुई। इनमें सिर्फ 27 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 84 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।
जिले में कोरोना की स्थिति
कुल जांच-526706
कुल मरीज-12043
स्वस्थ मरीज-11077
एक्टिव मरीज-774
मृतक-192